महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को काशी से पहली बार चुनावी शंखनाद करेंगे। बीजेपी काशी और गोरखपुर क्षेत्र के लिहाज से महत्वपूर्ण लोकसभा की 27 सीटों की जनता को साधेंगे। साथ ही देश व उत्तर प्रदेश की जनता को आगामी लोकसभा चुनाव का अपना एजेंडा बताएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के काशी दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक्स पर संदेश लिखा कि बाबा श्री विश्वनाथ की पावन नगरी की अतुल्य विकास यात्रा में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ेगा। आपका हार्दिक अभिनंदन प्रधानमंत्री जी।
पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में एसपीजी, एनएसजी कमांडो, यूपी-एटीएस के कमांडो और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अफसरों के अलावा कमिश्नरेट के बाहर से आए 15 आईपीएस अफसर एडीजी सुरक्षा डॉ. केएसपी कुमार के नेतृत्व में तैनात रहेंगे। 15 एडिशनल एसपी, 35 डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर, 820 सब इंस्पेक्टर, 1250 हेड कांस्टेबल-कांस्टेबल और सात कंपनी पीएसी व चार कंपनी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के जवान तैनात रहेंगे।