पीएम मोदी आज DU में तीन नई इमारतों की रखेंगे आधारशिला

शताब्दी समारोह के समापन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) छात्रों को कई सौगात भी देने वाले हैं।

1
8

आज यानि शुक्रवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) का शताब्दी समारोह सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (30 जून) दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में छात्रों के बीच जुड़ रहे हैं। यहां आज शताब्दी समारोह के समापन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) छात्रों को कई सौगात भी देने वाले हैं।

डीयू के छात्रों के लिए कुछ गाइडलाइन भी हुए तय

मिली जानकारी के अनुसार, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) कैंपस में तीन नई इमारतों की आधारशिला रखेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) डीयू के कंप्यूटर सेंटर और फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी के भवन और यूनिवर्सिटी के नार्थ कैंपस में बनने वाले अकादमिक ब्लॉक की आधारशिला रखेंगे। इस मौके पर डीयू ने छात्रों के लिए कुछ गाइडलाइन भी तय कर दी है, जिसमें 100 प्रतिशत उपस्थिति, काले ड्रेस पर पाबंदी सहित कई नियम है। मिली जानकारी के मुताबिक, आज ये कार्यक्रम डीयू खेल परिसर के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्थापना के 100 साल पूरे होने पर कई विशेष कार्यक्रमों की सीरीज शुरू की थी। डीयू का ये जश्न जो 1 मई 2022 को शुरू हो गया था।

वही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए मेट्रो से यात्रा किये। जहाँ इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो में यात्रा कर रहे यात्रियों से बातचीत भी की।

डीयू की इस दिन हुई थी स्थापना

बता दें कि, दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की स्थापना 1922 में हुई थी और डीयू इस साल अपना शताब्दी वर्षगांठ मना रहा है। ये कार्यक्रम कई दिनों से चल रहा है, इस दौरान अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और आज 30 जून को इसका समापन हो रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) इस समारोह के गेस्ट के तौर पर मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में तीन नए इमारतों की आधारशिला रखेंगे साथ ही ‘कॉफी टेबल’ नाम की किताब का भी विमोचन करेंगे।

Comments are closed.