महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान हुई घटना को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई घटना बेहद दर्दनाक है।

0
18

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान फैली आग की घटना पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई घटना बेहद दर्दनाक है। मैं घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। राज्य सरकार के मार्गदर्शन में स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद प्रदान कर रहा है।’

वही मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘भगवान की कृपा से कोई बड़ी त्रासदी नहीं हुई। एक तरह से यह एक खतरे की घंटी है, हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। मैंने उज्जैन और इंदौर दोनों जगह घायल हुए लोगों से मुलाकात की है। मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं। घायलों का उचित इलाज किया जाएगा और हमने प्रशासन से कहा है कि उन सभी को कम से कम 1-1 लाख रुपये देकर मदद की जाए। हम यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों।’

गृह मंत्री अमित शाह घटना के बारे में एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात कर जानकारी ली है। स्थानीय प्रशासन घायलों को सहायता व उपचार उपलब्ध करवा रहा है। मैं बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’