प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में 15वें ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS Summit) में भाग ले रहे हैं। बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग को संबोधित किया और भारत की अर्थव्यवस्था की जमकर तारीफ की। जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में जारी सम्मेलन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का देश के तिरंगे के प्रति प्रेम भी देखने को मिला।
ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS Summit) के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा (Ramaphosa) तस्वीर खिंचवाने के लिए मंच पर जा रहे थे। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की नजर सामने मंच पर गिरे भारतीय झंडे पर पड़ी। पीएम मोदी ने तुरंत तिरंगे को उठा के अपनी जेब में रख लिया। पीएम मोदी को ऐसा करते देख दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा ने भी झंडे को उठाया। अब पीएम मोदी का ये देशप्रेम जमकर वायरल हो रहा है।
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित हो रहा 15वां ब्रिक्स सम्मेलन 22 से 24 अगस्त तक चलेगा। पीएम यहां ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के प्रमुखों के साथ अर्थव्यवस्था, क्षेत्रीय चुनौतियों समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। ब्रिक्स सम्मेलन के बाद पीएम मोदी ग्रीस की यात्रा पर रवाना होंगे।