दलाई लामा से प्रधानमंत्री मोदी कर सकते है आज मुलाक़ात

हाल के वर्षों में भारत व चीन के संबंध तल्ख रहे हैं और चीन को भारत ने संदेश दिया है कि पुर्नजन्म के संबंध में दलाई लामा के किसी भी फैसले में भारत साथ है।

0
51

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार को दिल्ली पहुंचे। वह बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय सम्मेलन में शामिल होंगे, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और धर्मगुरु की मुलाकात की उम्मीद है। यह उम्मीद इसलिए जताई जा रही है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जुलाई 2021 में दलाई लामा (Dalai Lama) के 86वें जन्मदिन पर बधाई देने के लिए उनसे बात की थी और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की थी।

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, बौद्ध धर्म के प्रसिद्ध विद्वान प्रोफेसर राबर्ट थुरमन और वियतनाम बौद्ध संघ के कुलपति थिक त्रि क्वांग भी सम्मेलन में विचार रखेंगे। दलाईलामा शुक्रवार को सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में शांति, पर्यावरणीय स्थिरता, स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर चर्चा होगी। साथ ही नालंदा बौद्ध परंपरा के संरक्षण, बुद्ध धर्म तीर्थ और बुद्ध अवशेषों के महत्व सहित वैश्विक मुद्दों पर भी बुद्धिजीवी विचार रखेंगे।