BJP 44th Foundation Day: भारतीय जनता पार्टी आज यानि गुरूवार को अपना 44वां स्थापना दिवस मन रही है। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भाजपा के 44वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि, भारत समंदर जैसी चुनौतियों को पार करने में सक्षम है। आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान की जयंती मना रहे हैं। हनुमान जी का जीवन आज भी हमने भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देते हैं। हनुमान जी सबके लिए कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन खुद के लिए कुछ नहीं करते। उनमें जरूरत पड़ने पर कठोर होने का भी गुण है।
ऐसा कोई भी काम नहीं है जो पवन पुत्र हनुमान कर नहीं सकते: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “आज की मॉडर्न परिभाषा में जिस बात का बार-बार जिक्र किया जाता है, वो है; Can Do Attitude. अगर हनुमान जी का पूरा जीवन देखें तो डगर-डगर पर Can Do Attitude की संकल्पशक्ति ने उनके लिए सफलता लाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा की। ‘कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहीं होय तात तुम्ह पाही’, यानी ऐसा कोई भी काम नहीं है जो पवन पुत्र हनुमान कर नहीं सकते।”
जब लक्ष्मण जी पर संकट आया, तब हनुमान जी पूरा पर्वत ही उठाकर ले आए: PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, “जब लक्ष्मण जी पर संकट आया, तब हनुमान जी पूरा पर्वत ही उठाकर ले आए। बीजेपी भी इसी प्रेरणा से परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है, करते रहना है, करते रहेंगे।” प्रधानमंत्री ने कहा कि, “भाजपा की स्थापना से लेकर आज तक जिन महान विभूतियों ने पार्टी को सींचा है। पार्टी को संवारा है, सशक्त और समृद्ध किया है। छोटे से छोटे कार्यकर्ता से लेकर वरिष्ठ पद पर रहकर देश और पार्टी की सेवा करने वाले सभी महानुभावों को मैं शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं।”
एक भारत-श्रेष्ठ भारत जिसकी आस्था का मूलमंत्र रहा है: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, “भारतीय जनता पार्टी वो पार्टी है, जिसके लिए राष्ट्र सदा सर्वोपरि रहा है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत जिसकी आस्था का मूलमंत्र रहा है। जब जनसंघ का जन्म हुआ था तो हमारे पास न ज्यादा सियासी अनुभव था, न साधन थे, न संसाधन थे, लेकिन हमारे पास मातृभूमि के प्रति भक्ति और लोकतंत्र की शक्ति थी।”