राजस्थान के भरतपुर में एक बहुत बड़ी दुर्घटना हो गई है। यहाँ पिंगोरा रेलवे स्टेशन (Pingora railway station) के पास वायु सेना का एक विमान क्रैश (Plane-crash) हो गया है। क्रैश (Plane-crash) होने के कारण जहाज पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक़, इस प्लेन में आग लग गयी थी। इस फाइटर जेट ने आगरा से उड़ान भरी थी। जिसके बाद ही यह हादसा हुआ है। भरतपुर के डीएम आलोक रंजन (Alok Ranjan) ने कहा कि, एक चार्टेड एयरक्राफ्ट भरतपुर के पास क्रैश हो गया है। जहाँ इस हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर वहाँ जा पहुंची है।
वही दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के मुरैना में एक सुखोई- 30 और एक मिराज- 2000 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। सुखोई-30 और मिराज-2000 ने ग्वालियर एयर बेस से उड़ान भरी थी। यहाँ एक अभ्यास चल रहा था। जहाँ इस हादसे में दो पायलट भी घायल हो गए हैं| फ़िलहाल राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है।