Pipalrawan: लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

रंजना गोखले ने बताया कि इस मार्च से आसामाजिक तत्व मैं भय उत्पन्न होगा उनकी आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने में यह फ्लेग मार्च सार्थक सिद्ध होगा।

0
22

एमपी देवास के पीपलरावां के पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशन में तथा एसडीओपी सोनकच्छ दीपा मांडवे के मार्गदर्शन में गत दिवस थाना प्रभारी रंजना गोखले व थाना स्टॉप सहित एस आई आर बी पश्चिमी बंगाल पुलिस के द्वारा नगर में शांति मार्च निकाला गया। थाना प्रभारी रंजना गोखले ने बताया कि इस मार्च से आसामाजिक तत्व मैं भय उत्पन्न होगा उनकी आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने में यह फ्लेग मार्च सार्थक सिद्ध होगा।

वही फ्लेग मार्च थाने से रवाना होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ इतवारीया बाजार, मालीपुरा, मीठी कुंडी, बुधवारिया बाजार, स्थानीय बस स्टैंड से थाने पर फ्लेग मार्च का समापन हुआ। पश्चात चौबारा धीरा पुलिस चौकी के लिए फ्लैग मार्च हेतु बल रवाना हुआ। वही चौबारा धीरा से मार्च के बाद पुलिस घोकी बालोंन एवं लसुडलिया ब्राह्मण में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिससे कि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके एवं लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो सके। उक्त जानकारी थाना प्रभारी रंजना गोखले ने दी।