पीपलरावां पुलिस ने कंजर डेरे में दी दबिशः जवानों पर हमला, दो आरक्षक घायल

इस हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए और उनका उपचार शाजापुर में जारी हैं।

0
230

Pipalrawan News: एमपी के देवास सोनकच्छ विकासखंड के नगर पीपलरावां के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुमारिया बनवीर कंजर डेरा में पुलिस ने दबिश दी थी। इस दौरान कंजरों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए और उनका उपचार शाजापुर में जारी हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार, पीपलरावां पुलिस ने दोपहर साढ़े 3 बजे कुमारिया बनवीर स्थित कंजर डेरे में दबिश दी थी। इस बीच कंजरों ने घात लगाकर पुलिसकर्मियों पर धावा बोल दिया। जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिसकर्मियों का उपचार शाजापुर अस्पताल में जारी है।

वहीं पीपलरावां पुलिस ने 8 लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी सोहन पिता मनोज कंजर, यशवंत पिता दशरथ कंजर, शुभम पिता मुकेश कंजर, धर्म पिता मनोहर कंजर, वीरेंद्र पिता बबलू कंजर, रितेश पिता कोकसिंह कंजर, राजा पिता अशोक कंजर, बबलू पिता राजमल हाडा सभी निवासी कंजर डेरा पीपल रावा के विरुद्ध धारा 307, 353 आदि धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना में लिया है।

वही, इस मामले में एसडीओपी, टीआई कोई भी पुष्टि करने के लिए तैयार नहीं है। सोनकच्छ टीआई श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस पर हमला हुआ है आगे की जानकारी अधिकारी देंगे।

एसपी संपत उपाध्याय का कहना है कि आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। टीआई पीपलरावां को मौके पर नहीं होने से लाइन अटैच कर दिया हैं। दो पुलिसकर्मी घायल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here