पीपलरांवा: बाईक चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

गिरफ्तार हुए आरोपी के यहाँ से एक बाईक और 40,000 रूपए मिले है।

0
66

Pipalrawan News: एमपी के पीपलरांवा के इकलेरा माताजी रोड से हुई बाईक चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। बता दे कि देवास पीपलरांवा में बीस मई को फरियादी नंद भूरिया पिता नान भरिया ने रिपोर्ट किया की पीडब्ल्यूडी की निर्माणाधीन पुलिया पर काम करते हुए 20 मई को मेरे ठेकेदार कृष्णपाल की गाडी क्रमांक MP36MH9143 से वापस इलियासखेडी आते समय इकलेरा माताजी की पानी की टंकी के एक अज्ञात व्यक्ति ने बोला की मुझे शराब लेना है। गाड़ी दे दो तो मेरे साले ने बोला चलो मेरे साथ ठेके पर चलो फिर मेरा साला एवं अज्ञात व्यक्ति दोनो गाडी क्रमांक MP36MH9143 से शराब लेने के लिये गये और वहां पर अज्ञात व्यक्ति ने ठेके से क्वार्टर खरीदे थे फिर गाडी को चलाने के लिये मैने उसको दे दी थी।

कुछ ही दुर जाकर मुझे नीचे उतार दिया उस समय रात्रि के 10 से 10.30 बजे के बीच की बात है और अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी नीले रंग की होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक MP36MH9143 किमती 40,000 रुपये को चुराकर भाग गया। फिर मैंने गाडी का पीछा किया तो अज्ञात व्यक्ति गाडी तेज भगाकर ले गया। रिपोर्ट पर से थाना पीपलरांवा पर अपराध क्रमांक 195/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय देवास व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय देवास के तथा एसटी मोची महोक्य सोनकच्छ के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी पीपलरांवा निरी रंजना गोखले के नेतृत्व में उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण में दिनांक 09.06.2024 को मुखबीर सूचना पर संदेही विजेन्द्र उर्फ कृपाल पिता ठुकुमसिंह कराडा उम्र 18 साल निवासी नागपचलाना का इकलेरा माताजी रोड पर भैंस लेकर जा रहा है जिसे अभिरक्षा मे लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करते घटना कारित करना स्वीकार किया गया अभियुक्त की निशानदेही के घटना में चोरी की गयी मोटर सायकल क्रमांक MP36MH9143 कीमती 40,000/- रुपये को अभियुक्त के घर के पीछे बाडे से बरामद किया गया, आरोपी से अन्य वारदातो के बारे में पूछताछ जारी है।

उक्त कार्यवाही में सराहनीय कार्य में उनि राकेश चौहान, सउनि कैलाश मंडलोई. प्रआर 860 विकास पटेल, आर 1055 जसवीर, आर 955 बलराम, सैनिक 266 करणसिंह, आर 859 देवेन्द्र गोस्वामी, आ। र 1030 मनोज गुर्जर, आर 108 सतीश, आर 542 योगेश का योगदान रहा है।