पीपलरावां: चोरी पर नकेल नहीं, चोरों के हौसले बुलंद

ग्रामीण क्षेत्र में चोर आए दिन खेतों से कृषि उपकरण के साथ लोगों के सामान चुरा रहे है।

0
37

Pipalrawan News: एमपी के पीपलरावां के अंचल में चोरों के हौसले बुलंद है। ग्रामीण क्षेत्र में चोर आए दिन खेतों से कृषि उपकरण के साथ लोगों के सामान चुरा रहे है। मंगलवार रात को गांव जोलाय के किसान अर्जुन सिंह राजपूत व रूपसिंह राजपूत के खेत पर बने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर एक मोटर पम्प, तीन स्टार्टर, तीन ऑटो स्विच, सौ फीट केबल, तीन सौ फीट तार बंडल, पल्ली सहित कृषि उपकरण व औजार चुरा ले गए। वहीं गांव के प्रीतम सिंह व प्रेमसिंह राजपूत के खेत से रविवार रात में ढाई सौ फीट केबल, तीन स्टार्टर, ऑटो स्विच, पचास फिट तार चुरा ले गए।
 
वहीं मंगलवार की रात ही गांव मावरखेड़ी स्थित सौ के व्ही एवं भंडारा वाला ट्रांसफार्मर से करीब 21 गालों की एलटी लाइन से करीब तीन सौ किलो एल्युमिनियम तार कीमत लगभग  उन्यासी हजार की चोरी की। इस प्रकार का एक लिखित आवेदन बलवान सिंह सरपंच ग्राम पंचायत टुंगनी निवासी ग्राम मावर खेड़ी के साथ रतन सिंह कृपाल सिंह जितेंद्र सिंह, सुमेर सिंह, हुकम सिंह, ठाकुर सिंह, शिवपाल सिंह आदि के साथ एक शिकायत आवेदन पत्र पुलिस पीपलरावां को सोपा है। पुलिस द्वारा रात्रि गश्त व डायल 100 के एक्टिव रहने के दावों के बीच क्षेत्र में बढ़ रही लगातार चोरियां पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है। अब देखना यह है कि थाना प्रभारी रंजना गोखले इन चोरियों पर कितने दिनों में चोरी का पटाक्षेप कर सकती है या नहीं।