Pipalrawan News: एमपी के देवास जिले के पीपलरांवा में गुरुवार को अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस पर कंजर समाज के आठ लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें दो आरक्षको को चोट आई है। इस घटना को लेकर देवास पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। शुक्रवार को एसपी संपत उपाध्याय पीपलरांवा थाने पहुंचे तथा एसडीओपी दीपा मांडवे के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड जारी है। वही आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी।
शुक्रवार को आरोपियों के अवैध मकान पर चूने की लाइन डाली गई, वहीं शनिवार को एसडीओपी दीपा मांडवे के नेतृत्व में नगर परिषद के अमले द्वारा सभी आरोपियों के घर पर नोटिस चश्मा कर उन्हें 3 दिन का मकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है। पुलिस की इस कार्यवाही से कंजर समाज में भयंकर आक्रोश नजर आ रहा है, कंजर समाज के प्रमुख पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवनारायण हाडा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां की पुलिस द्वारा कंजर समाज को हमेशा से प्रताड़ित करती आई है।
शिवनारायण हाड़ा ने आगे कहा कि, मैंने कंजर समाज सुधार समिति के माध्यम से 70% से ज्यादा लोगों को अपराध मुक्त बनाने की मुहिम छेड़ी है और मैंने अपराध मुक्त भी किया है कुछ 30% लोग हैं जो अपराध में लिफ्त हैं मैं उनको भी अच्छे रास्ते पर लाना चाहता हूं परंतु पुलिस के कुछ जवान शायद हमें अपराध की ओर बढ़ाते नजर आ रहे हैं एवं बेकसूर लोगों को फसाया जा रहा है हाड़ा ने आगे बताया कि कंजर समाज के गरीब लोगों के मकान तोड़े जाते हैं तो हम भोपाल में सभी समाज जन धरना प्रदर्शन करेंगे।
वही इस संबंध में टी आई के एस गहलोत से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है, हां अभी नगर परिषद की ओर से अवैध निर्माणाधीन मकानों पर पुलिस की उपस्थिति में नोटिस चस्पा किया जा रहा है।