मध्य प्रदेश के पीपलरावां में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय देवास के निर्देशन में अवैध शराब व आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण को लेकर पीपलरावां पुलिस द्वारा टीआई रंजना गोखले के नेतृत्व में बुधवार शाम करीब 6 बजे कंजर डेरा पीपलरावां में स्थानीय पुलिस द्वारा दबिश दी गई। दबिश के दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर अशोक हाड़ा, इंदर हाड़ा व निखिल हाड़ा द्वारा पुलिस से हाथापाई की गई।
रात्रि की दबिश में दो बाइक सहित तीन स्थानों से अवैध शराब जप्त की गई इस पर गुरुवार सुबह एएसपी जयवीरसिंह भदौरिया के नेतृत्व में अनुभाग के पुलिस बल द्वारा दोबारा दबिश दी गई। जिसमें थाना सोनकच्छ, थाना भंवरसा, थाना टोंक खुर्द एवं स्थानीय पुलिस चौकी चौबारा धीरा एवं बालोन पुलिस ने एक कार,12 एलईडी टीवी,एक लेप टॉप, विद्युत मोटर पम्प सहित अन्य सामान जब्त किया। इसके अलावा पुलिस ने वाशिंग पावडर, चाय बेग, घी के बक्से, एक वाशिंग मशीन, बड़ी तिरपाल सहित अन्य सामग्री भी जब्त की।
एसडीओपी दीपा मांडवे ने बताया कि जब्ती के कुछ सामान बिल होने का दावा किया गया। इस पर हमने उन्हें समयसीमा में सामान का बिल प्रस्तुत करने का कहा है। दबिश के दौरान सामग्री जप्त करने का विरोध करने पर बबलू हाडा को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया।