पीपलरावां: वन विभाग की लापरवाही के चलते, कहीं बंजर ना बन जाए मलवा 

कलेक्टर ऋषभ गुप्ता से मांग की गयी है कि वह तत्काल इस और अपने ठोस कदम उठाकर अवैध रूप से हो रही कटाई पर प्रबंध लगाये।

0
86

Pipalrawan News: देश में इन दिनों हर कोई इस भीषण गर्मी से परेशान है। वही एमपी देवास के पीपलरावां में भी गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। जहाँ इन दिनों कई गर्मी अब अपना विकराल रूप धारण कर चुकी हैं और यह सब जंगलों की अवेध कटाई का सबब बना है।
 
इस संबंध में कई बार वन विभाग को आगाह किया था, किंतु फारेस्ट विभाग ने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाए। वर्तमान समय में क्षैत्र में वृक्षों की अवैध रूप से कटाई की जा रही है। हर कहीं ट्रकों से कटी हुई लकड़ी जिसमें आम, जामुन, इमली, महुआ, लिप्टिस, करंज, बबुल आदि सभी प्रकार की लकड़ियां काट काट कर ढैर लगा रखे हैं।

इस प्रकार की अवैध कटाई की शिकायत टोंक खुर्द खेरिया जागीर सब रेंज की शिकायत के चलते वन विभाग के द्वारा एक फॉरेस्ट कर्मचारी का ट्रांसफर कर दिया गया था। उनकी जगह पर दूसरे फॉरेस्ट विभाग के सब रेंजर को पदस्थ किया गया था किंतु उनका भी कार्य क्षेत्र जैसा था वैसा ही बना हुआ है पूरे जंगलों के फलदार वृक्ष काट काट कर संपूर्ण क्षेत्र को वृक्ष विहीन कर दिया गया है।

वही जंगली जानवरों, बंदरों  को बैठने के लिए एक भी वृक्ष नहीं बचा है कि वह किसी वृक्ष की छाया में बैठ सके। क्या जिला फॉरेस्ट विभाग एवं कलेक्टर महोदय इस और अपना ध्यान आकर्षित कर कड़े कदम उठावेंगे तो शायद इक्का दुक्का बचे हुए वृक्ष बच सकेंगे और क्षेत्र की उपजाऊ जमीन बंजर होने से बच सकेगी। कुछ बुद्धिजीवी लोगों द्वारा अपना नाम नहीं छापने की गरज से कलेक्टर ऋषभ गुप्ता से मांग की है कि वह तत्काल इस और अपने ठोस कदम उठाकर अवैध रूप से हो रही कटाई पर प्रबंध लगाये।