पीपलरावां: कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने की प्रभावित लोगों से मुलाकात

जिलाध्यक्ष कप्तान ने प्रभावित मकानों के निरीक्षण कर परिजनों से चर्चा करते हुवे जानकारी ली।

0
23

एमपी के पीपलरावां में विगत समय पीपलरावां के कंजर समाज पर प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही के बाद शनिवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक कप्तान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रभावित लोगों से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष कप्तान ने प्रभावित मकानों के निरीक्षण कर परिजनों से चर्चा करते हुवे जानकारी ली।

इसी के साथ ही कंजर समाज के लोगो से अपराध से दूर रहते हुए समाज की मुख्यधारा से जुड़कर मेहनत से खेती कर जीवन यापन करने की सलाह दी। जिलाध्यक्ष कप्तान ने बताया कि हम अपराधियों को दंड देने के पक्षधर है। परंतु  निर्दोष को दंड देने का विरोध प्रकट करते है। प्रशासन ने तोड़े गए मकानों पर नोटिस तब चस्पा किये जब तीन दिन का अवकाश था और चौथे दिन मकानों को तोड़ दिया।

कप्तान ने प्रशासन की कार्यवाही में प्रभावित लोगों को आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों से चर्चा कर निर्दोष लोगों के ऊपर की गई कार्यवाही पर सहानुभूति रखने की बात करेंगे। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष जितेंद राणा, नगर अध्यक्ष साहिद मंसूरी,भूपेंद्र नागर, भारतसिंह सिसोदिया, सुरेंद्र सेंधव,राजबाबू हाड़ा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।