पीपलरावां: भंडारे के साथ ही भागवत पुराण कथा एवं विष्णु महायज्ञ का हुआ समापन

गुरुवार को शनि जयंती के अवसर पर सुबह से ही हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।

0
17

Pipalrawan News: एमपी के देवास पीपलरावां में भगवान शनि जन्मोत्सव अंतर्गत लकुमडी स्थित शनिधाम पर चल रहे कार्यक्रम भंडारे के साथ संपन्न हुए। बुधवार को भागवत कथा व यज्ञ की पूर्णाहुति पर यज्ञाचार्य व यजमानों की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली गई। वहीं बुधवार गत रात्रि को हुए कवि सम्मेलन में कवियों ने देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा। गुरुवार को शनि जयंती के अवसर पर सुबह से ही हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।

क्षेत्र सहित दूर दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शनिदेव की श्रद्धा से पूजन करते हुए काला मूंग, तिल व तेल चढ़ाकर अपने कार्यों की सिद्धि हेतु मनोकामना की। मंदिर समिति ने चाक चौबंद व्यवस्था के बीच भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद खिलाई। आयोजकों ने भंडारे में तीन हजार स्टील की थालियों का प्रयोग कर पर्यावरण संवरक्षण का संदेश दिया। टीआई रंजना गोखले ने पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था व लकुमड़ी के युवाओं के साथ यातायात व सुरक्षा व्यवस्था देखी। नगर के स्थानीय नागरिकों एवं महिलाओं ने भंडारे में महाप्रसाद वितरण में बढ़-चढ़कर भाग लिया।