पीपलरावां: कंजर समाज के आरोपियों के घर प्रशासन का चला बुलडोजर

पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों के अतिक्रमण पर चली प्रशासन की जेसीबी, भारी पुलिस बल तैनात, महिलाएं हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगती रही।

0
44

Pipalrawan News: एमपी के पीपलरावां में सोनकच्छ विकासखंड के नगर पीपलरावां में 13 जून को कंजरों द्वारा पुलिस दल पर हमला कर दिया था। जिसमें दो पुलिसकर्मी चोटिल हुए थे। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों पर प्राणघातक हमले का केस दर्ज किया था। 18-6-2024 मंगलवार को देवास पुलिस की भारी मौजूदगी में आरोपियों के अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरु की गई।

पीपलरांवा के कंजर डेरे में 13 जून को अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस पर कंजरों ने हमला कर दिया था। जिसमें प्रधान आरक्षक विकास पटेल व संतोष नवरंग घायल हो गए थे। पुलिस ने इसमें आठ आरोपी बनाए थे। एक आरोपी बबलू हाड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 7 आरोपी फरार है।

शनिवार को भारी पुलिस बल की तैनाती में आठ आरोपियों के अवैध अतिक्रमण चिन्हित कर नोटिस चस्पा कर 3 दिनों में दस्तावेज प्रस्तुत करने का अल्टीमेटम दिया था। दस्तावेज प्रस्तुत न करने की दशा में मंगलवार को देवास जिले से एएसपी हरनारायण बाथम के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मकानों पर तोड़ने की कार्रवाई शुरु की। इस दौरान पुलिस से महिलाओं की नोंक झोंक भी हुई।

महिलाएं सड़को पर लेट गई लेकिन पुलिस ने सख्ती बरतते उन्हें हटा दिया। यहां छोटे छोटे बच्चे व महिलाएं हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगती रही लेकिन किसी भी अधिकारी ने उनकी नहीं सुनी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 जेसीबी से छः अवैध अतिक्रमण जिसमें मकान भी शामिल है को ध्वस्त कर दिया। घर टूटता देख धापूबाई पति अशोक, राधा पति संदीप व तेजकुंवर पति बबलू ने जहरीला प्रदार्थ पी लिया।

जिन्हें प्राथमिक उपचार कर देवास अस्पताल रैफर किया गया। कार्रवाई के दौरान एहतियात के तौर पर एक फायर ब्रिगेड व दो एम्बुलेंस को तैनात किया गया था। कार्रवाई के दौरान सोनकच्छ, भौंरासा, टोंकखुर्द, विजयागंज मंडी, नाहर दरवाजा, आजक, बरोठा, बीएनपी, कन्नौद, हाटपिपल्या, पुलिस लाइन, महिला थाना का बल के साथ एसडीओपी दीपा मांडवे, तहसीलदार मनीष जैन, नायब तहसीलदार योगेंद्र राठौर सहित नप के अधिकारी मौजूद रहे। इस बीच प्रशासन का यह मानना रहा है कि कंजरों द्वारा किया जा रहा अपराध पर अंकुश लगेगा या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा।