देवास जिले के थाना पीपलरावा को ट्रैक्टर चोरी में मिली बड़ी सफलता

0
126

Dewas: पीपलरावा (Pipalrava) थाना प्रभारी अभिनव शुक्ला ने चंद दिनों में ट्रैक्टर चोरों का पर्दाफाश किया। पीपलरावा (Pipalrava) बस स्टैंड से महिंद्रा 475 ट्रैक्टर चोरी की सूचना थाना पीपलरावा पर दिलीप पिता चंद्रकांत त्रिवेदी निवासी पीपलरावा (Pipalrava) ने थाना में 1 जनवरी को अपने ट्रैक्टर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। वहीं ट्रैक्टर चोरी की दूसरी घटना 8 जनवरी को ट्रैक्टर मालिक ज्ञान सिंह राजपूत निवासी भैया गांव के द्वारा थाना पीपलरावा में दर्ज हुई।

दोनों ही घटनाओं को लेकर थाना प्रभारी अभिनव शुक्ला एक्शन मोड़ मैं नजर आए। आपको बता दें कि क्षेत्र में बाइक चोरी हो या भैंस चोरी या फिर फोर व्हीलर हो, कोई सा भी वाहन हो शातिर बदमाश चोरी करने के बाद लोगो से चोरी किया हुआ सामान वापस करने पर मोटी रकम वसूलते हैं। इसी बात को थाना प्रभारी अभिनव शुक्ला ने गंभीरता से लेते हुए मुखबिर की सूचना पर ग्राम भील खेड़ी के जीवन सिंह गुर्जर को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस द्वारा आरोपी जीवन सिंह से सख्ती से पूछताछ करने पर जीवन सिंह ने अपने दूसरे साथी जो अभी तक फरार है महेश गुर्जर माखन गुर्जर लाड सिंह फूल सिंह गुर्जर निवासी भील खेड़ी थाना पीपलरावा का चोरी में लिप्त होना बताया है।

जीवन सिंह से पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर सहित 60 लीटर शराब भी जप्त की है, जिसकी कीमत तकरीबन 60 हजार एवं ट्रैक्टर की कीमत लगभग आठ लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 379, 34, 2 के तहत आबकारी अधिनियम का पंजीकृत किया है। थाना प्रभारी अभिनव शुक्ला द्वारा गहराई से मामले की छानबीन की जा रही है। शेष आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।पुलिस के इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी अभिनव शुक्ला, सब इंस्पेक्टर गणेश जाटीय, राकेश चौहान, हरिशंकर गोदर, प्रधान आरक्षक बाबूलाल, आरक्षक अरविंद संत आदी शामिल थे।