पीपलरावां: शुरू हुई पांचवीं-आठवीं की परीक्षा, विद्यार्थी पहुंचे पेपर देने

0
29

Pipalarawan: बुधवार से शुरू हुई 5वीं और आठवीं की परीक्षा के लिए नगर के हायर सेकंडरी स्कूल व कन्या हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। हायर सेकंडरी स्कूल केंद्र पर देवेंद्र भावसार को केन्द्राध्यक्ष व अरुण धाकड़ को सहायक केन्द्राध्यक्ष तथा कन्या हाई स्कूल केंद्र पर केसी अग्रवाल को केन्द्राध्यक्ष व सुनील कुमरावत को सहायक केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पहले दिन हायर सेकंडरी स्कूल केंद्र पर प्रायवेट स्कूलों के हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के 8वीं के 253 में से 251 व 5वीं के 252 में से 248 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इसी तरह कन्या हाई स्कूल केंद्र पर 8वीं के 108 में से 98 व 5वीं के 70 में से 68 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।

पहली बार बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया। इस संबंध में जब एक छात्रा से हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा बहुत बहुत अच्छी हो रही है। इस बार के प्रश्न पत्र भी बहुत अच्छे आ रहे हैं।