पिलखुआ पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फेक्ट्री का भण्डा फोड़

0
19

Pilkhua: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के पिलखुआ (Pilkhua) कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने परतापुर के जंगल में अवैध रूप से अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाते साकिब व इकबाल को गिरफ्तार किया है। यह दोनों ही लोग ऑन डिमांड हथियारों को बनाकर उनकी सप्लाई अपराधियों को किया करते थे। इनके पास से पुलिस ने 17 अवैध तमंचे व 24 अधबने तमंचे, चार कारतूस सहित एक बाइक भी बरामद की है। साथ ही पुलिस ने इनके पास से अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।

आपको बता दें कि पिलखुवा (Pilkhua) कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए परतापुर के जंगल में छापेमारी की। जहाँ जंगल में अवैध शस्त्र बनाते साकिब व इकबाल को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 17 तमंचे बने हुए तो वही 24 अधबने तमंचे साथ ही दो जिंदा व दो खोखा कारतूस भी बरामद किए हैं। वहीं पुलिस ने इन आरोपियों के पास से अवैध असला बनाने के उपकरण सहित एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पकड़े गए दोनों ही आरोपी तमंचा अपराधियो को ऑन डिमांड अवैध तमंचे बना कर 6 हजार से 7 हजार रुपए की कीमत में आसपास के जनपदों में बेच दिया करते थे।

वहीं गिरफ्तार अभियुक्त शाकिब एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ जनपद गाजियाबाद व हापुड़ में चोरी आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित करीब आधा दर्जन अभियोग पहले से ही पंजीकृत हैं। वही इसका दूसरा साथी इकबाल जो मूल रूप से थाना बिनौली जनपद बागपत का रहने वाला है। यह भी अवैध हथियार बनाने व बेचने के काम में पिछले काफी समय से लगा हुआ था। साथ ही आशंका ये भी जताई जा रही है कि इन अवैध हथियारों का इस्तेमाल होने वाले नगर निकाय चुनाव में भी किया जा सकता है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इन दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में और जो नाम सामने आएंगे उनको भी गिरफ्तार करने की बात पुलिस कर रही है।