यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) में एक व्यक्ति की जहर खाने के बाद मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार के लोगों ने सबको सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटा। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया।
सड़क पर शव रखकर पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन
पीलीभीत (Pilibhit) जिले में पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर जान देने वाले युवक का शब जब पोस्टमार्टम होकर बरेली से पीलीभीत पहुंचा तो परिजनों ने नौगवा चौराहे पर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि पत्नी व ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने जहर खाया था। जिससे उसकी मौत हुई है। लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। साथ ही मुकदमे में जो धाराएं लगनी चाहिए थी वह धाराएं भी नहीं लगी है। इसी को लेकर परिजनों ने शव को सड़क पर रख दिया और जमकर हंगामा काटा।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया
परिवार के लोगों के द्वारा सड़क पर शव को रखकर हंगामा काटे जाने को लेकर जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए परिवार के लोगों को समझने की कोशिश की और कहा कि पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिए जा रहा है। जांच पड़ताल की जा रही है अगर कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उसको जेल तक पहुंचाने का काम भी किया जाएगा आप लोग हंगामा काटना बंद कर दें। जिसके बाद मामला शांत हुआ और सड़क को खुलवाया गया।