Pilibhit: सिपाही पर लगा गैंगरेप और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

जांच से पहले छुट्टी लेकर फरार हुआ आरोपी।

0
83
Pilibhit

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) क्षेत्र में यूपी पुलिस के एक पुलिसकर्मी पर शादी का झांसा देकर जबरन धर्मांतरण और बलात्कार का आरोप लगाया गया है। वहीं, पीड़िता के आरोप और एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सिपाही व उसके बड़े भाई के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल जिला सहारनपुर के एक मोहल्ले की रहने वाली पीड़ित युवती ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कहा कि शामली के रहने वाले इमरान नाम के सिपाही से उसकी मुलाकात 6 महीने पहले हुई थी। दोनों में अच्छे संबंध बन गए थे। जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी सिपाही इमरान ने उससे शादी का वादा कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए, इसके लिए आरोपी इमरान अलग-अलग होटलों में ले जाकर उसके साथ लगातार संबंध बनाता रहा। लिहाजा वह दो बार गर्भवती तक हो गई थी।

इतना ही नहीं पीड़िता का आरोप है कि लगभग 6 महीने पूर्व उसने थाना न्यूरिया में तैनात आरोपी की शिकायत थाने में दर्ज कारवाई थी। लेकिन 25 जनवरी 2023 को आरोपी इमरान उसके के पास आया और जबरदस्ती बहला-फुसलाकर शपथ पत्र दिलवा दिया और जनपद शामली में अपने बड़े भाई के कमरे पर ले गया जहां तमंचे की नोक पर आरोपी इमरान और उसके बड़े भाई फुरकान ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

बहरहाल कोतवाली पुलिस ने आरोपी दोनों सिपाहियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं शहर कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले कि विवेचना की जा रही है। जबकि वर्तमान में थाना सेहरामऊ उत्तरी में तैनात आरोपी सिपाही एक महीने की छुट्टी लेकर अपने घर गया हुआ है।

धर्म परिवर्तन का आरोप

वहीं दुष्कर्म पीड़िता का आरोप है कि आरोपी सिपाही उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा जब उसने शादी का दबाव बनाया तो शादी से इनकार करने लगा। बताया जाता है कि सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता चार दिन पूर्व आईजी के पास पेश हुई थी। जिस पर पीड़िता ने आरोपी सिपाही के खिलाफ धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया था। जिस पर आईजी ने संज्ञान लेते हुए। पीलीभीत (Pilibhit) पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।