मेरठ में टक्कर मारने पर पिकअप चालक को धुना।

0
22

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र पर पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार को मामूली सी टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार मामूली रूप से घायल हो गया। इसी बात को लेकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पिकअप चालक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर इस्लामाबाद चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पिकअप चालक को हिरासत में लेते हुए लिसाड़ी गेट थाना ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी।

जानकारी अनुसार लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित हापुड़ अड्डा चौराहे पर पिकअप गाड़ी ने ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के हरिनगर निवासी बाइक सवार शहजाद को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार के पैर में चोट लग गई, देखते देखते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान कुछ अज्ञात युवकों ने पिकअप चालक की जमकर पिटाई कर दी। गाड़ी का शीशा तोड़ दिया, मामले की जानकारी मिलने पर इस्लामाबाद चौकी से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल शहजाद को उपचार के लिए भेजकर पिकअप चालक को थाने ले आई।

पुलिस पूछताछ में पिकअप चालक ने अपना नाम विशाल बताया। चालक का कहना था कि वह दिल्ली से पिकअप में माल लेकर मेरठ आया था। जल्दबाज़ी के चक्कर में संतुलन बिगड़ गया। जिसके चलते गाड़ी बाइक सवार के पैर पर चढ़ गईं। वहीं पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।साथ ही पिकअप गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले अज्ञात युवको के खिलाफ भी मुक़दमा दर्ज कर लिया है।