कौशाम्बी: मण्डलायुक्त (Divisional Commissioner) ने शुक्रवार को तहसील मंझनपुर में जनसुनवाई करते हुए आमजन की शिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें। जनसुनवाई में कुल 17 शिकायतें प्राप्त हुई।
जनसुनवाई में शिकायतकर्ता केदारनाथ, निवासी ग्राम-जगन्नाथपुर ने मण्डलायुक्त (Divisional Commissioner) को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि चकमार्ग पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है, जिस पर मण्डलायुक्त ने नायब तहसीलदार को जॉच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दियें।
इसी प्रकार शिकायतकर्ता शकुन्तला देवी, निवासिनी ग्राम-पुनवार ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उनकी भूमि पर विपक्षीगणों द्वारा कब्जा कर लिया गया है, जिस पर मण्डलायुक्त (Divisional Commissioner) ने तहसीलदार को प्रकरण की जॉच कर शिकायत निस्तारित करने के निर्देश दियें। शिकायतकर्ता सतेन्द्र ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि विपक्षीगणों द्वारा तालाबी नम्बर पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है तथा उनकी भूमिधरी पर भी कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है, जिस पर मण्डलायुक्त ने नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी मंझनपुर को तालाब की पैमाइश कराकर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दियें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं उप जिलाधिकारी आकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।