रामपुर के समाजसेवी की अनोखी पहल के कायल हुए लोग

0
21

Rampur: दो पहिया वाहनों पर सवार होने वाले कुछ लोग हेलमेट नहीं होने की वजह से सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं। पुलिस की लाख सख्ती के बाद भी आज की नौजवान पीढ़ी हेलमेट पहनने से कतराती नजर आती है। अब इसके पीछे का कारण कुछ भी हो पर फिलहाल रामपुर (Rampur) के समाजसेवी मामून शाह खान की ओर से एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है। जिसके तहत उनके द्वारा ऐसे युवाओं को अपनी ओर से हेलमेट वितरित किए जा रहे हैं जो किन्हीं कारणों से हेलमेट लगाने में असमर्थ नजर आते है।

जनपद रामपुर (Rampur) के कई समाजसेवी कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं जिसका असर लोगों की बेहतरी के लिए जमीन स्तर पर दिखाई भी देता है। इन्हीं में से एक नाम समाजसेवी मामून शाह खान का भी है, जिनके द्वारा जरूरतमंदों को रक्तदान से लेकर अन्य तरह के समाज सेवा के कार्य अक्सर किए जाते रहे हैं। फिलहाल उनके द्वारा मौजूदा समय में बढ़ते सड़क हादसों की वजह से दुर्घटनाओं का शिकार होने से बचाने के इरादे से सड़कों पर गुजरने वाले दोपहिया वाहनो के सवार युवाओं को लेकर बीड़ा उठाया गया है।

दोपहिया वाहनों के सवारों का सफर सुरक्षित और आसान किए जाने के मद्दे नजर बिना हेलमेट वाले युवाओं को मामून शाह अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर लगभग एक पखवाड़े से हेलमेट बाँट रहे हैं, जिसके तहत प्रतिदिन दो दर्जन हेलमेट युवाओं को बांटे जा रहे हैं।