हरदोई जनपद में मक्खियों के आतंक से नौनिहाल बच्चे व क्षेत्र के लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि मक्खियों के आतंक से परेशान होकर यहां के स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन ने कई बार शिकायत की लेकिन शिकायत के बावजूद भी अभी तक किसी भी प्रकार का कोई निदान नहीं हो पाया है।
इतना ही नहीं मक्खियों के आतंक से नौनिहाल बच्चे जो स्कूल जाते हैं वह पढ़ाई की जगह पूरे दिन मक्खियां ही भगाते रहते खाना खाने से लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यों में हरदोई जनपद में मक्खियों का आतंक देखने को मिलता रहता है। आपको बता दें कि बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक पोल्ट्री फार्म हाउस है। उस पोल्ट्री फार्म हाउस की वजह से क्षेत्र में मक्खियों का आतंक है। मक्खियों के आतंक से निजात दिलाने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार जिला प्रशासन से शिकायत भी की लेकिन शिकायत के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेना उचित नहीं समझा है।
हरदोई जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के लगभग दो दर्जन विद्यालयों में मक्खियों का आतंक देखने को मिल रहा है। जिसके चलते नौनिहाल बच्चे जो स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते हैं वह शिक्षा की जगह पूरे दिन मक्खियां ही भगाते रहते हैं। यहां के अध्यापकों का कहना है कि इन मक्खियों के आतंक से हम विद्यालय आने वाले बच्चों को शिक्षा सही प्रकार से नहीं दे पा रहे हैं। हरदोई में जिला प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही जिलाधिकारी से शिकायत करने के बावजूद भी मक्खियों के आतंक से क्षेत्र वासियों को अभी तक निदान नहीं मिला है।