हापुड़ में जलभराव की समस्या को लेकर लोगों ने लगाया जाम

0
11
Hapur

Hapur: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड (Hapur) में गढ़ रोड स्थित मोहल्ला गिरधारी नगर की महिलाओं व पुरुषों ने सड़क पर उतर कर जाम लगा दिया। आपको बता दें कि मोहल्ला गिरधारी नगर की कॉलोनी वासी काफी दिन से जलभराव की समस्या को लेकर परेशान थे। जिसको लेकर उन्होंने कई बार इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई थी। जलभराव का मुख्य कारण मोहल्ले का नीचा होना है, जिस कारण से मोहल्ले का पानी तो मोहल्ले में भरता ही है। साथ ही नाला जब ओवरफ्लो हो जाता है तो उसका पानी भी मोहल्ले में भर जाता है। जिस कारण से कॉलोनीवासी काफी दिनों से परेशान थे। जलभराव के कारण मोहल्ले में बीमारियां भी फैल रही है। जाम लगने की सूचना मिलते ही मौके पर थाना देहात पुलिस पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद जाम लगा रहे लोगों को समझा कर किसी तरह से जाम खुलवाया तो वही मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने कॉलोनी वासियों को आश्वासन दिलाया कि आपके मोहल्ले का पानी जल्द ही निकाल दिया जाएगा और जल्द ही आपकी कालोनी की समस्याओं को सुलझा दिया जाएगा।