पीपलरावाँ: शिव महापुराण श्रवण करने पधार रहे हैं सैकड़ो श्रद्धालुगण

0
37
Shiv Mahapuran

Madhya Pradesh: पीपलरावाँ (Peepalrawan) समीपस्थ ग्राम घिचलाय में गत 26 जनवरी 2023 से 1 फरवरी 2024 तक चलने वाले शिव महापुराण (Shiv Mahapuran) कथा में महापुराण श्रवण करने सैकड़ो श्रद्धालुगण पहुँच रहे है। हनुमान मंदिर जोलाई रोड पर अयोध्या धाम से पधारे पं. यज्ञ नारायणाचार्य द्वारा श्री शिव महापुराण की पावन कथा ग्राम घिचलाय में हनुमान मंदिर पर चल रही हैं। जिसकी दिनांक 1 फरवरी 2024 को पूर्णाहति होगी। समय 12:00 बजे से 3:00 तक चलने वाली कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

शिव महापुराण (Shiv Mahapuran) कथा के मुख्य आयोजक पत्रकार प्रहलाद सिंह धाकड़ एवं केसर सिंह पटेल द्वारा बताया गया कि कथा श्रवण करने आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ो श्रद्धालु पधार रहे है। इस अवसर पर गांव के हरिओम पटेल, इंदर सिंह पटेल, फतेसिंह, बाबूलाल सेठ, उमराव सिंह, अंबाराम पटेल, मांगीलाल जी धाकड़, बद्रीलाल जी धाकड़, बाबू भानेज, रतन सिंह, परमानंद धाकड़, रामसिंह जी धाकड़, हीरालाल पडियार, नारायण सिंह, सहित महा आरती में सतीश धाकड़, पत्रकार अंबाराम शिंदे आदि सम्मिलित हुए।