पीपलरावा: ग्राम पंचायत में विकसित संकल्प यात्रा ग्राम धंधेड़ा में पहुंची

0
80

Peepalrava: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के निर्देशन पर निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम धंधेड़ा (Dhandhera) में पहुंची मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र सिंह सेंधव, जनपद उपाध्यक्ष से प्रतिनिधि मदन सिंह धाकड़, जनपद सदस्य धीरेंद्र सिंह सोलंकी, हरेंद्र से पिलवानी, सरपंच राजेश पाटीदार, उप सरपंच प्रतिनिधि कमल सिंह बेरावत, ग्राम पंचायत सचिव लाखन सिंह परमार, ग्राम पंचायत सचिव बाबूलाल जी राठौड़, महेश पाटीदार, जगदीश पाटीदार, मांगीलाल जी टाटिया, मांगीलाल राठौड़, प्रहलाद परमार, आजम मंसूरी, वसीम मंसूरी, अंबाराम पोलाया, नेनु पाटीदार, अरुण वर्मा, विक्रम पोलाया, राकेश कारंजा, सलमा बाई, अजीत खा, जितेंद्र डांगी, जेपी पाटीदार, रूप सिंह दांगी, संतोष परमार, रमेश परमार, अरविंद सिंह सिसोदिया, अविनाश जोशी।

483 लाडली बहना है। इस पंचायत में 67 लाडली लक्ष्मी बेटियां है। जिसका पढ़ाई से लेकर शादी तक का पूरा खर्च सरकार कर रही है। 399 उज्जवला कनेक्शन है। 401 लाडली बहना आवास योजना बनाई हे। आयुष्मान योजना मै सीमा बाई को ₹200000 का लाभ मिला। गोकुल बाई बद्रीलाल को ₹200000 का लाभ मिला। खुशी लाल को भी ₹400000 रुपए का लाभ मिला। आयुष्मान कार्ड 1056 है। इस योजना में अजीज का को भी ₹200000 का आयुष्मान कार्ड की योजना से लाभ मिला।

इस कार्यक्रम में सरकारी योजना के अधिकारी गण उपस्थित थे। पिच ई इंजीनियर को यहां बुलाकर पानी की व्यवस्था के लिए की गई योजनाओं पर प्रकाश डाला। चार बोरिंग यहां पर लगी है। यहां पर पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है। पानी की व्यवस्था जल्दी ही की जाएगी। पशु विभाग से ही एक योजना पर प्रकाश डाला। एक भैंस के ऊपर 18000 रुपए का लोन मिलता है। इसमें लिमिट की बात की जाए 118000 तक है। दूसरी योजना 1962 पर फोन लगाकर अपने पशुओं का इलाज करने का नंबर दिया। इस पर अपने पशु का इलाज किया जा सके। ऐसी अनेक योजनाओं पर प्रकाश डाला। गांव के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं पर आवेदन बनाकर जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया कि हमारी समस्याओं पर गौर करते हुए ध्यान दे।

आखिर में भूतपूर्व सरपंच रमेश जी परमार आवेदन पढ़कर जन प्रतिनिधियों से चर्चा की। धंधेड़ा से खुटखेड़ा मार्ग जोड़ा जाए। धंधेड़ा (Dhandhera) से घिछलाई मार्ग जोड़ा जाए। जो तालाब बना हुआ है। उसका गहरीकरण किया जाए जिनोद्वारा किया जाए ताकि यहां के कृषक अपनी भूमि को सिंचित की जाए आखिर में आभार प्रकट शिव प्रसाद पाटीदार ने किया ।