नूंह में शांति बहाली प्रयास जारी, कर्फ्यू में कुछ घंटो की ढील

एटीएम और बैंक भी कुछ समय के लिए खुलेंगे, साथ ही नूंह का बस अड्डा भी कुछ समय के लिए खुलेगा, लेकिन फिलहाल इंटरनेट बंद है।

0
21

हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा के बाद से शांति बहाली की प्रयासे जारी है। ऐसे में आज नूंह में 9 बजे से 1 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। एटीएम और बैंक भी कुछ समय के लिए खुलेंगे, साथ ही नूंह का बस अड्डा भी कुछ समय के लिए खुलेगा, लेकिन फिलहाल इंटरनेट बंद है। जिस मंदिर में 2500 के आसपास लोगों ने शरण ली हुई थी वहां पुलिस की जबरदस्त नाकेबंदी कर रखी है।

हरियाणा के नूंह के डीसी और एसपी गांव- गांव जाकर दोनों समुदायों के लोगों के बीच बैठक कर रहे हैं। जिससे शांति का माहौल बने। हालांकि, इस बीच खबर ये भी है कि डिमोलिशन ड्राइव आज भी जारी रहेगी। हरियाणा के अधिकारियों ने हिंसा प्रभावित नूंह जिले में विध्वंस अभियान के तहत तीसरे दिन शनिवार को दर्जनों अवैध ढांचे ढहा दिए। दरअसल अधिकारियों का कहना है कि इनमें से कुछ ढांचे कथित रूप से हाल की हिंसा में शामिल लोगों के भी थे।

बता दे कि नूंह में शोत्रायात्रा यात्रा पर भीड़ के हमले के बाद हिंसा भड़क गई थी, जो बाद में गुरुग्राम और आसपास के इलाकों तक फैल गई थी।