प्रयागराज – जनपद मे अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) की ओर से मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई। सैकड़ो बीघा में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर ढहाया गया। अजीत पाल ने भगवतपुर में नलकूप के पास व भगवतपुर ब्लॉक के निकट अवैध प्लाटिंग किया था जिसपर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया
अवैध प्लाटिंग व अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी

पीडीए (PDA) के विशेष कार्य अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध प्लाटिंग व अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों आरिफ और आसिफ के 80 बीघा अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया था।
आपको बता दे की जोनल अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव के नेतृत्व मे अवैध प्लाटिंग पर लगातार बाबा का बुल्डोजर एक्शन मे है। मौजा बजहां कटहुला में शिखर ग्रीन एग्रोटेक के नाम से अतुल मिश्रा और अतुल द्विवेदी ने 30 बीघा में बिना ले आउट पास कराए, अवैध प्लाटिंग किया था। वही कटहुला में ही जय प्रकाश दुबे ने 60 बीघा जमीन में अवैध प्लाटिंग किया था। उन सभी की बाउंड्री को बुलडोजर से ढहाया गया। उल्लेखनीय है कि बसपा के टिकट पर चायल से चुनाव लड़ चुके अतुल द्विवेदी की अवैध प्लाटिंग पर भी कुछ समय पहले ही पीडीए (PDA) ने एक्शन लिया था।