होली के मौके पर पटना के स्कूल डायरेक्टर को शराब पीना पड़ा महंगा

शराब का नशा डायरेक्टर पर इतना अधिक चढ़ा गया था कि, एक हाथ में पिस्टल और दूसरे में राइफल लेकर वो नशे लोगों को धमकी देने लगे।

0
83

पटना: 8 मार्च को पूरे देश ने रंगो का त्यौहार होली बड़ी ही धूमधाम से मनाया। इस बीच होली के मौके पर एक शख्स को शराब पीना महंगा पड़ गया। जी हाँ, होली के शुभ अवसर पर पटना (patna) के एक प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर को शराब का नशा काफी महंगा पड़ गया। शराब का नशा डायरेक्टर पर इतना अधिक चढ़ा गया था कि, एक हाथ में पिस्टल और दूसरे में राइफल लेकर वो नशे में लोगों को धमकी देने लगे। इस बीच किसी ने उनकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। जहाँ उनका ये वीडियो सोशल मिडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वही अब डायरेक्टर पुलिस की हिरासत में है।

पीके दर्शन हमेशा हाथ में पिस्टल और राइफल लेकर लोगों को धमकी देते रहते हैं

इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, पटना (patna) के प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर पीके दर्शन एक हाथ में पिस्टल और दूसरे में राइफल लेकर स्थानीय लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। यह घटना पटना के बाईपास थाना इलाके के पटना (patna) सिटी सेंट्रल स्कूल दर्शन बिहार की है। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि, विद्यालय के डायरेक्टर पी के दर्शन हमेशा शराब के नशे में रहते हैं। हाथ में पिस्टल और राइफल लेकर लोगों को धमकी देते रहते हैं।

निवासी ने बताया कि, होली के दिन भी घर की महिलाओं और चाची के साथ इन्होंने दुर्व्यवहार किया था। विरोध करने पर महिलाओं और स्थानीय लोगों को राइफल और पिस्टल से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर पीके दर्शन को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से पिस्टल और राइफल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।