Patna: पुलिस ने महिलाओं पर किया लाठीचार्ज

चाय दुकानदार के परिजनों ने बताया कि पुलिस वसूली करने के लिए आती है।

0
59

मथानी ताल इलाके में चार-पांच दिन पहले कथित तौर पर पुलिस पर हमला करने वाले संदिग्धों को पकड़ने की कोशिश में पटना के बाइपास थाने की पुलिस को कल रात भारी विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस ने चाय विक्रेता पीकू कुमार को हिरासत में लिया तो मोहल्ले में विरोध शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि हंगामे को शांत करने के लिए पुलिस ने कई बार गोलियां चलाईं। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है।

पीकू कुमार की गिरफ्तारी से भड़के स्थानीय लोग सड़क पर टायर जलाकर हंगामा करने लगे। लोग इतने गुस्से में थे कि बाईपास थाने का घेराव करने पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन करने आई महिलाओं और लोगों पर जमकर लाठीचार्ज किया।

गिरफ्तार करने आए चाय दुकानदार के परिजनों ने बताया कि पुलिस वसूली करने के लिए आती है। रुपये नहीं देने पर शराब मामले में पकड़ कर जेल भेज देती है। पुलिस लगातार अत्याचार कर रही है। इससे लोग काफी परेशान है। इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। लोगों में काफी आक्रोश है।