अलग-अलग रिपोर्ट आने पर मरीजों ने हॉस्पिटल में किया हंगामा

पेट में शिकायत होने पर प्राइवेट हॉस्पिटल गए मरीज को पैथोलॉजी की जांच में बताया गया गंभीर रूप से पीलिया ग्रस्त है।

0
68

हरदोई के सेठ नवल किशोर उर्मिला देवी हॉस्पिटल (Hospital) के पैथोलॉजी की जाँच रिपोर्ट गलत आने पर मरीजों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान हॉस्पिटल के गुर्गों ने मरीजों और मीडिया कर्मियों से अभद्रता की।

हरदोई के अनुज कुमार को पेट में कुछ परेशानी हुई तो उन्होंने बावन रोड स्थित सेठ नवल किशोर उर्मिला देवी हॉस्पिटल (Hospital) के चिकित्सक डॉक्टर विनीत वर्मा से चिकित्सीय परामर्श लिया। इस दौरान उन्होंने अनुज को पीलिया की शिकायत बताया था।

शारदा पैथोलॉजी में जाँच के लिए भेजा गया जाँच रिपोर्ट में उनके लीवर को काफी हद तक पीलिया ग्रस्त बताया गया। शक होने पर उन्होंने अपनी जाँच शहर के स्वास्तिका पैथोलॉजी पर कराई जहाँ उनकी लीवर की रिपोर्ट नॉर्मल आई।

इस बात को लेकर अनुज कुमार हॉस्पिटल पहुंचे जहाँ उन्होंने जाँच रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए हंगामा कर दिया। इसी दौरान मौके पर पहुँचे कुछ मीडियाकर्मियों व मरीज से हॉस्पिटल के गुर्गों ने अभद्रता की और उनसे हॉस्पिटल से भाग जाने को कहा।