यू एन ओ, रोड सेफ्टी व कार्बन को कम करने के लिए पटियाला की डीसी साक्षी साहनी ने की अनोखी पहल

2
40
DC Sakshi Sahni

पटियाला: यू एन ओ, रोड सेफ्टी व कार्बन को कम करने की शुरुआत करते हुए आज पटियाला जिले के सभी अफसर पैदल व साइकिल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लेकर अपने दफ्तरों में पहुंचे हैं। इसकी शुरुआत खुद पटियाला की डीसी साक्षी साहनी (DC Sakshi Sahni) की ओर से की गई, जो अपने घर से पैदल ही अपने दफ्तर पहुंची।

यह तस्वीरे पटियाला की है। जिसको देखकर लग रहा है कि आज डीसी साक्षी साहनी (DC Sakshi Sahni) पैदल किसी जगह का निरक्षण करने पहुंची है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नही है। आज पटियाला के सभी अफसर घर से पैदल, साइकल व पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लेकर अपने दफ्तर पहुंचे है। इसी कड़ी में खुद डीसी साक्षी साहनी अपने घर से पैदल अपने दफ्तर पहुंचे। इस अवसर पर साक्षी साहनी ने कहा कि यू ऐन ओ, रोड सेफ्टी व कार्बन को कम करने की कोशिश में यह हमारी और से कोशिश की गई। पैदल चलने से सड़क पर चलने वाले लोगो को रास्ते मे आने वाली दिक्कतो का भी पता चलेगा, जिससे उन्हें हल किया जाए। साइकलिंग ट्रैक के लिए भी वयवस्था बनाई जाएगी। जिससे वातावरण को सही रखने के लिए अपनी और से कोशिश करने वालो को कोई समस्या न आये।

Comments are closed.