दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने आज यानि शुक्रवार को हिज्बुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के आतंकी जावेद अहमद मट्टू (Javed Ahmed Mattu) की सात दिन की हिरासत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तारी के बाद हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के ऑपरेटिव जावेद मट्टू को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को 7 दिन की हिरासत सौंपी है। 4 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने आंतकी जावेद अहमद मट्टू को गिरफ्तार किया था।
आतंकी जावेद अहमद मट्टू (Javed Ahmed Mattu) पर सुरक्षा एजेंसियों ने 10 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। इसका नाम जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के कई मामलों में शामिल है। आतंकी मट्टू जम्मू कश्मीर के सोपोर का रहने वाला है। अहमद जावेद मट्टू ने साल 2009 से ही हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा था। साथ ये सुरक्षा एजेंसियों के टॉप दस आतंकी लिस्ट में भी शामिल था। मट्टू काफी लंबे समय से पाकिस्तान में रह रहा था। मट्टू जम्मू-कश्मीर में 5 ग्रेनेड हमलों में भी शामिल था। इसके अतिरिक्त मट्टू अलग-अलग घटनाओं में 5 पुलिसकर्मियों की हत्याओं में भी शामिल था।