संसद भवन फिर से चढ़ा हंगामे की भेट, स्पीकर साहब नाराज़, 33 सांसद सस्पेंड

लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत 33 सांसदों को लोकसभा के शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया।

0
56

राजनीतिक गलियों से आये दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है। वही पक्ष -विपक्ष एक -दूसरे पर निशाना साधते हुए नज़र आते रहते। कभी वो बहरी दुनिया में तो कभी संसद भवन में एक -दूसरे पर हमाल बोलते नज़र आते है। जिस वजह से कई बार ये नेता संसद भवन से सस्पेंड हो जाते है। अब इसी बीच ऐसा ही मामाल सामने आया है। जहां लोकसभा में हंगामे को लेकर 33 सांसदों को निलंबित किया गया है।

निलंबित किए गए सांसदों में सांसद और लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) भी शामिल हैं। संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर सोमवार को विपक्षी दलों ने लोकसभा और राज्यसभा में जमकर बवाल मचाया। जिस कारण लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) समेत 33 सांसदों को लोकसभा के शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया। पिछले सप्ताह 13 सांसदों को लोकसभा से सस्पेंड किया गया था।

लोकसभा सांसदों को क्यों निलंबित किया गया इस पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि विपक्षी सांसद पिछले चार दिनों से लगातार लोकसभा में जनकल्याण से जुड़े विधायक को रोकने की कोशिश कर रहे थे, हंगामा कर रहे थे। इसीलिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी पड़ी है। विपक्ष का रवैया गैर जिम्मेदाराना है।

लोकसभा से सदन की अवमानना के मामले में पिछले हफ्ते निलंबित किए गए 13 सदस्यों में से कुछ ने सोमवार को संसद भवन की सीढ़ियों पर प्रदर्शन किया और संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग की।

संसद की सुरक्षा में चूक की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई जब गत 13 दिसंबर को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया। जहाँ घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया। वही इस मामले को लेकर इन दिनों सियासत खूब गररमाया हुआ है।