उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अपने पति के साथ रह रही एक विवाहिता को उसके मायके वाले अपने साथ ले गए और दूसरे व्यक्ति से पैसा लेकर जबरन शादी करा दी। जिस व्यक्ति से महिला का सौदा किया गया, उसने महिला को बंधक बनाकर रख लिया है और शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहा है।
दरअसल, नोएडा के थाना सेक्टर 49 में अपर सिविल जज के आदेश पर एक मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा थाना सेक्टर 49 क्षेत्रांतर्गत ग्राम सलारपुर खादर निवासी भानू प्रताप सिंह पुत्र रामप्रसाद ने दर्ज कराया है। दर्ज एफआईआर के अनुसार, 31 मार्च 2022 को भानूप्रताप की शादी मधु पुत्री संतोष कुमार निवासी डिलावली थाना नदरई जनपद कासंगज के साथ हुई थी। दोनों पक्षों की रजामंदी से हुई यह शादी गाजियाबाद के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में भी पंजीकृत है। भानू प्रताप सिंह ने बताया कि वह और उसकी पत्नी मधु दोनों गांव सलारपुर खादर में हंसी खुशी से अपना वैवाहिक जीवन गुजार रहे थे।
मायके वाले बन गए विलेन
पति पत्नी के मधुर रिश्तों में महिला के परिजन ही विलेन बन गए। मधु के पति भानूप्रताप के अनुसार, 20 जून 2023 को मधु के नाना रामेश्वर भगत, मामा सोमवीर, संजीव कुमार, नाना राम स्नेही, निवासी गांव डिलावली कासगंज उसके घर पर आए तथा मधु की मां मेमवती देवी के बीमार होने की बात कहते हुए भानूप्रताप से मधु को उनके साथ भेजने के लिए कहा। बीमार मां को देखने के लिए भानूप्रताप ने अपनी बीवी मधु को उक्त लोगों के साथ भेज दिया।
मधु को गए अभी कुछ ही दिन बीते थे कि 2 जुलाई 2003 को मधु ने अपने पति को फोन किया और बताया कि उसके नाना, मामा व परिवार के अन्य लोगों ने उसकी बगैर मर्जी के किसी अन्य अनजान व्यक्ति से पैसा लेकर जबरदस्ती दूसरी शादी करा दी है। जिस व्यक्ति से मधु की दूसरी शादी कराई गई है, वह उसके साथ न केवल मारपीट करता है, बल्कि शारीरिक और मानसिक शोषण भी कर रहा है और बंधक बनाकर रख रखा है।
कोर्ट के हस्तक्षेप पर दर्ज हुआ केस
भानू प्रताप का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को बंधक बनाकर रखे जाने की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके बाद भानू प्रताप ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के बाद आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 49 में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।