प्रयागराज: विवादों के बाद श्री बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वेर व कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शात्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) जी पहली बार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज आयेगें। श्री पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज जी (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) जिले की मेजा क्षेत्र में आयोजित मां शीतला कृपा महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 2फरवरी को दिव्य दरबार के माध्यम से वह एक लाख से अधिक लोगों को भक्ति रसपान कराएंगे।
आयोजनकर्ता इंद्र देव शुक्ला उर्फ राजू शुक्ला ने बताया किं मां शीतला कृपा महोत्सव कार्यक्रम के तहत 29 जनवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद 30 जनवरी को मानस पारायण विधि पूजन अर्चना का आयोजन होगा। फिर 31 जनवरी को मातृ दशमी तिथि देवी जी का अभिषेक, आरती एवं छप्पन भोग किया जाएगा। इसके अलावा सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का पूजा पाठ के बाद अभिषेक किया जाएगा।
साथ ही जाने-माने कलाकारों द्वारा भजन का भी आयोजन होगा। जिसमें भोजपुरी फिल्मी एक्टर एवं सांसद मनोज तिवारी भी शिरकत करेंगे। तत्पश्चात 2 फरवरी को कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ((Pandit Dhirendra Krishna Shastri)) उक्त कार्यक्रम में पांच घंटे शिरकत करेंगे। जहां पर वह माता जी का दर्शन पूजन, हवन में भी शामिल होंगे। इसके बाद वह पांच घंटे दिव्य दरबार के माध्यम से लोगों को भक्ति भाव में जोड़ने के लिए प्रयास करेंगे।
कौन हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री?
पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परिवार की आर्थिक स्थिति काफ खराब थी। एक समय ऐसा था जब उनके घर में खाने का अभाव रहता था। एक कच्चा मकान था रहने के लिए, खाने का भी अभाव रहता था। मकान ऐसा था जो बरसात के दिनों में टपकता था। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्य प्रदेश के छतरपुर के पास स्थित गड़ागंज ग्राम में हुआ था। इनका पूरा परिवार उसी गड़ागंज में रहता है, जहां पर प्राचीन बागेश्वर धाम का मंदिर स्थित है। इनका पैतृक घर भी यही पर है, उनके दादा पंडित भगवान दास गर्ग (सेतु लाल) भी यहां रहते थे।