डायबिटीज बीमारी में शरीर अंदर से धीरे-धीरे खोखला होता जाता है। भारत में ये कुछ वर्षो पहले से तेजी से अपने पैर पसार रही है। आज लगभग हर घर में एक डायबिटीज का मरीज है। बीमारी की लोकप्रियता देखते हुए इसकी दवा भी काफी सारी निकल चुकी हैं।
मगर कई लोगों पर इन दवाइयों का भी कोई असर नहीं होता है। साथ ही कई बार इन दवाइयों के साइड इफेक्टस भी देखने को मिलते हैं। ऐसे में डायबिटीज जैसी बीमारी का इलाज घर पर भी आसानी से किया जा सकता है। एक्सपर्टस के अनुसार इन 3 पत्तियों को चबाने मात्र से डायबिटीज खत्म हो सकती है।
नीलगिरी के पत्ते डायबिटीज वाले मरीजों के लिए फायदेमंद
इसके सफेद रंग के कारण इसे सफेदा के पत्ते भी कहते है। डायबिटीज वाले मरिजों के लिए नीलगिरी के पत्ते (Eucalyptus Leaves) काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकते है। इन पत्तों में खास एंटी-डायबेटिक गुण होते हैं। इनमें ग्लाइकोसाइड्स, अल्कालॉयड, फ्लेवेनोएड्स, टरपेनोएड्स, केरेटेनोएड्स जैसे कंपाउड पाए जाते हैं। जो पैंक्रियाज के बीटा सेल्स को सक्रिय करते हैं। इन सेल्स के सक्रिय होने से शरीर में इंसुलिन बढ़ने लगता है। जिसके बाद ब्लड शुगर तेजी से घटने लगता है। इन पत्तों को सुबह खाली पेट चबाना चाहिए।
डायबिटीज वाले मरीजों के लिए अंजीर के पत्ते फायदेमंद
डायबिटीज को कम करने के लिए पत्ते चबाना एक तरह से नेचुरोपैथी इलाज है। अंजीर के पत्तों (Fig Leaves) को नियमित रूप से चबाने से ब्लड शुगर तेजी से कम हो सकता है। डायबिटीज के मरीजों को इन पत्तों को सुबह खाली पेट चबाना चाहिए या इन्हें उबालकर इनका चाय बनाकर पीना चाहिए। इनमें विटामिन ए (Vitamin A), विटामिन बी (Vitamin B), विटामिन सी (Vitamin C), विटामिन के (Vitamin K), मैंगनीज, फोलिक एसिड (Folic Acid) जैसी चीजों की प्रचुर मात्रा मिलती हैं। साथ ही इसमें एंटी-डायबिटिक गुण पाए जाते हैं।
डायबिटीज वाले मरीजों के लिए भृंगराज के पत्ते फायदेमंद
भृंगराज जितना बालों के लिए अच्छा होता है। उतना ही ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में फायदेमंद होता है। अकसर लोग इसे अपने बालों को मजबूत बनाने के लिए इस्तेमाल करते है, लेकिन भृंगराज के पत्तों में भी एंटी-डायबेटिक गुण पाए जाते हैं। इसे भी चबाने से डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें हाइपोग्लासेमिक (Hypoglycemic) गुण होते हैं, जो ब्लड शुगर को तेजी से कम कर सकता है। इसका भी सेवन चाय के रूप में या खाली पेट चबाकर किया जा सकता है।
Disclaimer: यह लेख सिर्फ एक सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। हमेशा कुछ भी अमल करने से पूर्व किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य ले। 9न्यूज़ हिंदी इस जानकारी का दवा नहीं करता है।