पाकिस्तान (Pakistan) में रविवार रात बड़ा आत्मघाती बम विस्फोट हुआ। एक कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी के राजनीतिक सम्मेलन के दौरान अचानक बम धमाका हुआ। जहाँ इस धमाके में सैकड़ों लोगों के घायल और मरने की खबर है। वही इस हमले में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक 46 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है।
इसी बीच यह पता चल गया है कि इस बड़े आत्मघाती हमले के पीछे किस आतंकवादी संगठन का हाथ है? पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की पुलिस ने सोमवार को प्रारंभिक जांच में बताया कि एक कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी के राजनीतिक सम्मेलन में हुए आत्मघाती विस्फोट के पीछे प्रतिबंधित आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) का हाथ है। इस विस्फोट में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह विस्फोट रविवार को तब हुआ, जब कट्टरपंथी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल के 400 से अधिक सदस्य खार शहर में एक सभा के लिए एकत्र हुए थे। इस शहर की सीमा अफगानिस्तान से लगती है।
‘जियो न्यूज’ ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा, ‘हम अभी बाजौर विस्फोट की जांच कर रहे हैं और उसके बारे में सूचना जुटा रहे हैं। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि इसके पीछे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का हाथ है।’ पुलिस ने बताया कि 38 शवों को उनके परिवार के लोगों के सुपूर्द कर दिया गयाहै। वहीं 8 अज्ञात शव अब भी अस्पताल में हैं। पुलिस के मुताबिक, वह आत्मघाती हमलावर के बारे में जानकारी जुटा रही है, जबकि बम डिस्पोजल स्क्वाड घटनास्थल से सबूत एकत्र कर रहा है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर इलाके में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) की बैठक हो रही थी। इस बैठक में शामिल होने के लिए कई कार्यकर्ता आए हुए थे। मंच से पार्टी के नेता का भाषण हो रहा था। इसी के साथ, भीड़ अपने नेता के जिंदाबाद के नारे लगा रही थी। जब कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहा था, तब भीड़ अपने नेता के लिए जिंदाबाद के नारे लगा रही थी। ठीक उसी समय जोरदार धमाका हुआ और जिंदाबाद के नारे लगाने वाली भीड़ में से कई लोगों की मौत हो गई, जहाँ नरो की जगह चजारो तरफ हाहाकार मच गयी।