पाक पीएम शहबाज और चीन के राष्ट्रपति एससीओ शिखर सम्मलेन में होंगे शरीक

भारत में होने वाले शंघाई शिखर सहयोग संगठन की मीटिंग में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी शरीक होंगे।

0
5

इण्डिया में होने वाले शंघाई शिखर सहयोग संगठन (Shanghai Summit Cooperation Organization) की मीटिंग में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) भी शरीक होंगे। उन्होंने इण्डिया के बुलावे को स्वीकार कर लिया है। शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation) के काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ स्टेट्स की बैठक में शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने शामिल होने की पुष्टि कर दी है।

भारत इस वर्ष एससीओ शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता और मेजबानी कर रहा है। इसके लिए एससीओ के मुख्यालय बीजिंग में भारत ने नई दिल्ली भवन का भी हाल ही में उद्घाटन किया है। पाकिस्तान के साथ ही साथ भारत ने चीन को भी शिखर सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने भी इस सम्मेलन में शरीक होने की हामी भर दी है। हालांकि, ये दोनों ही नेता वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। बता दे कि, भारत में चार जुलाई को SCO की ये बैठक होने वाली है। इसमें सभी सदस्य देशों के प्रमुखों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। हालांकि सभी राष्ट्राध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे। भारत SCO-CHS की बैठक की अध्यक्षता कर रहा है।