अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले AIMIM नेता व असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा में तैनात पुलिसकर्मी को धमकी देने की वजह से चर्चा में हैं। अकबरुद्दीन का धमकी देते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल जनसभा में तैनात पुलिसकर्मी उन्हें आचार संहिता का हवाला देते हुए सभा को समाप्त करने के लिए कहता है। जिसपर AIMIM नेता भड़क जाते हैं। पुलिसकर्मी को जाने के लिए धमकी देते हुए अकबरुद्दीन कहते हैं कि मेरे पास घड़ी है। फिर चलिए, चलिए यहां से।
अकबरुद्दीन आगे कहते हैं- क्या आपको लगता है कि चाकू और गोलियों का सामने करने के बाद मैं कमजोर हो गया हूं। मुझमें अभी भी बहुत हिम्मत है। पांच मिनट अभी बचे हैं और मैं पांच मिनट बोलूंगा। कोई माय का लाल पैदा नहीं हुआ है, जिसमें मुझे रोकने की हिम्मत हो। मैंने एक इशारा कर दिया तो दौड़ना पड़ेगा।
अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन आगे कहते हैं कि मैं आपसे यही कह रहा हूं कि हमें कमजोर करने के लिए यह लोग इसी तरह आते हैं। अकबरुद्दीन समर्थकों को होशियार रहने के लिए कहते हैं। AIMIM नेता कहते हैं कि ये जानते हैं कि अकबरुद्दीन से मुकाबला करने वाला कोई नहीं है । गौरतलब है कि अकबरुद्दीन औवेसी चंद्रयानगुट्टा से चुनाव लड़ रहे हैं। वह अपनी पार्टी के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं।