ओवैसी ने संसद में नूंह, मणिपुर और चीन का मुद्दा उठाते हुए मोदी सरकार को घेरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज शाम को करीब चार बजे लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे।

0
25

एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान लोकसभा में नूंह, मणिपुर और चीन का मुद्दा उठाते हुए मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने यह भी कहा कि इस मुल्क में एक चौकीदार है तो एक दुकानदार है। उनका इशारा सीधे तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की ओर था।

चीन हमारी सीमा पर आकर बैठा हुआ है: ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अपने भाषण में नूंह का मुद्दा उठाया और कहां कि वहां निर्दोष मुसलमानों के घर पर बुलडोजर चलाए गए। पूरे देश में नफरत का माहौल है। मणिपुर में महिलाओं की अस्मतरेजी हुई और निर्देष लोग मारे जा रहे हैं। मणिपुर के सीएम को क्यों नहीं हटाया गया? वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने बॉर्डर का मुद्दा भी उठाया और कहा कि चीन हमारी सीमा पर आकर बैठा हुआ है।

ओवैसी ने गृह मंत्री के बयान पर कही ये बात

उन्होंने कहा, कल हमारे गृह मंत्री ने कहा- ‘भारत छोड़ो’। अगर इन्हें पता चल जाए कि ‘भारत छोड़ो’ का नारा एक मुसलमान ने दिया था तो वे (अमित शाह) वो भी नहीं बोलेंगे…आप (केंद्र सरकार) जो राजनीति कर रहे हैं, उससे नुकसान देश को होगा। मैं PM से पूछना चाहता हूं कि क्या देश बड़ा है या हिंदुत्व गोलवलकर की विचारधारा बड़ी है?

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज शाम को करीब चार बजे लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे। विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज भी लोकसभा में चर्चा जारी है।