मणिपुर मामले को लेकर इन दिनों राजनीतिक माहौल खूब गरमाया हुआ है। वही कई दिनों से इसे लेकर संसद में भी खूब बवाल मचा हुआ है। जहाँ विपक्षी पार्टियों की मांग है कि मणिपुर मामले पर सदन में चर्चा हो और प्रधानमंत्री इस विषय पर सदन में बयान दें। इसी कारण प्रतिदिन विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं जिस कारण मॉनसून सत्र को रोजाना रद्द करना पड़ रहा है।
अब इस बीच हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दी ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बयान जारी करते हुए कहा है कि मोदी सरकार को हमेशा अपनी छवि की चिंता रहती है। कुकी समुदाय की महिलाओं की चिंता उन्हें नहीं है।
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मणिपुर मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा ‘अमित शाह ने कहा कि मणिपुर में महिला के साथ हुई छेड़छाड़ का वीडियो एक साजिश है ताकि मोदी सरकार की छवि को खराब किया जा सके। इसी इरादे से इसे संसद सत्र से पहले लीक किया गया। मणिपुर में हिंसा मई महीने की शुरुआत से जारी है। वीडियो महीनों पुराना है। लेकिन इस मामले पर एक्शन तब लिया गया जब यह वीडियो वायरल हो गया। मोदी सरकार हमेशा अपनी छवि को लेकर चिंतित रहती है। कुकी महिलाओं के सम्मान की उन्हें चिंता नहीं है। शर्म की बात है।’
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बीते कल संसद के सत्र के लगातार रद्द होने पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने संसद के मॉनसून सत्र के इतने दिन गंवा दिए है। हमें सरकार से तीखे सवाल पूछने, उनकी विफलताओं को उजागर करने की जरूरत है। उन्होंने प्रश्नकाल पर जोर देते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम प्रश्नकाल को ऐसे ही जाने दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि शोर शराबे के बीच महत्वपूर्ण विधेयक ऐसे पारित हो रहे हैं और हम विधेयकों की खामियों को उजागर नहीं कर पा रहे हैं।