कोरोना से मची हाहाकर, लगातार बढ़ रहे मामले

जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत हो गई। ऐसे में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 7 संक्रमितों ने जान गंवा दी है।

0
55

भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Corona virus) का खतरा बढ़ता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,038 नए मामले सामने आये है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ से ज्यादा हो गयी है। वहीं, मरीजों की संख्या बढ़कर 21,179 पर पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना संक्रमण से दिल्ली और पंजाब में दो-दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत हो गई। ऐसे में बीते 24 घंटे में कोरोना से सात संक्रमित मरीज की निधन हो गयी है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 21,179 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.05 फीसदी है।