कौशांबी: कौशाम्बी जनपद (Kaushambi) के टेनशाह आलमाबाद स्थित अगिया बेताल बाबा मंदिर में आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित संगठन के लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ल (Awadhesh Narayan Shukla) ने कहा, “कभी पूरे विश्व में अपनी सांस्कृतिक पहचान रखने वाला हिंदू समाज आज कुछ ही क्षेत्रों तक सीमित रह गया है, जहां संगठित समाज ही इसके पीछे सबसे बड़ा कारक रहा है। इंडोनेशिया, मलेशिया और म्यांमार सहित एक दर्जन से अधिक देशों में हिंदू धर्म एक समय सबसे अधिक संख्या वाला धर्म था, लेकिन धीरे-धीरे धार्मिक आयोजनों में शिथिलता के कारण यह केवल दो-तीन देशों तक ही सिमट कर रह गया है। आज भारत में भी हिंदू धर्म को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। विदेशों से प्राप्त करोड़ों रुपए के फंड से धर्म को कमजोर किया जा रहा है, जबकि सशक्त भारत की पहली कड़ी सशक्त हिंदू समाज है। जब भी हिंदू समाज की बात होती है तो देश की सीमाएं छोटी हो जाती हैं।” इस बैठक में सर्वेश पटेल को ब्लॉक अध्यक्ष और राजीव को महासचिव घोषित किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने (Awadhesh Narayan Shukla) कहा कि जिले में हिंदू जागरण मंच चंगाई सभाओं के साथ-साथ जिले में चल रहे भूमि जिहाद, लव जिहाद का अनुकरण करने के लिए विभिन्न आंदोलनों के माध्यम से संगठन को खड़ा कर रहा है। आज जिले में बड़ी संख्या में उपचार मंडलियों को विदेशों से आर्थिक मदद मिल रही है, जिसके कारण गांव-गांव में लोगों को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए हम सभी को एकजुट होकर इस साजिश का डटकर मुकाबला करना होगा, तभी हमारी संस्कृति और संस्कार सुरक्षित रहेंगे। आज पूरे विश्व में विभिन्न धार्मिक संप्रदायों के बीच शीत युद्ध चल रहा है, लेकिन केवल हिंदू समाज और भारतीय संस्कृति ही एकमात्र विकल्प है जो पूरे विश्व को शांति की ओर ले जा सकता है। हम सभी को इस जीवन को आगे बढ़ाना है, आगे बढ़ना है। हमें आने वाले भविष्य में अपनी सांस्कृतिक विरासत को मजबूत कर भविष्य को सौंपना चाहिए।
इस मौके पर सर्वेश पटेल ब्लॉक अध्यक्ष, पुष्पेंद्र पांडे, लवकुश पटेल, आग्नेय मौर्य उपाध्यक्ष तथा मनीष मिश्रा, हनुमान प्रसाद पटेल, लवकुश पटेल, कुलदीप मिश्रा, राम प्रसाद, गौरव सिंह, चेतन दुबे, शिवा पटेल, अश्वनी रहे। प्रजापति, रामचन्द्र निर्मल, कमलेश लोधी को ब्लॉक कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से शिखर मिश्रा, रजत पांडे, शिवम पांडे, दीपक मौर्य, आनंद सिंह, अरुण कोविन्द, पवन दुबे, उमाशंकर पटेल, गोलू तिवारी, प्रमोद सहित संगठन के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।