बसपा के मंच से सपा का विरोध और आजम खान की तारीफ

बसपाइयों ने सपा पर जमकर निशाना साधा तो वही जेल में बंद आजम खान से सहानुभूति और उनकी जमकर तारीफ करते नजर आए।

0
49

लोकसभा के प्रथम चरण का चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर है चंद रोज़ के बाद मतदान होना है। वोटरों को अपने-अपने पक्ष में लाने के लिए राजनीतिक दल जुगत बढ़ाने में जुटे हैं। कुछ इसी तरह का नजारा रामपुर लोकसभा 7 सीट पर बसपा के बैनर तले चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी जीशान खान जनसभा में भी देखने को मिला जहां पर बसपाइयों ने सपा पर जमकर निशाना साधा तो वही जेल में बंद आजम खान से सहानुभूति और उनकी जमकर तारीफ करते नजर आए।

रामपुर जनपद की लोकसभा 7 सीट पर चुनाव प्रचार के कुछ ही दिन बाकी हैं, यहां पर 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में लगभग 17 लाख 30 हजार वोटर हिस्सा लेंगे। स्थानीय राजनीति के तीन धुरंधर सपा के आजम खान, कांग्रेस की बेगम नूरबानो और भाजपा के मुख्तार अब्बास नकवी इस बार के आम चुनावों में पूरी तरह से मैदान से बाहर हैं। इस बार मतदाताओं को उनकी कमी पूरी तरह से जरूर खल रही है। ऐसे में कुछ राजनीतिक दल इन नेताओं का नाम लेकर राजनीतिक नफा नुकसान के बारे में भी सोचते नजर आ रहे हैं।

कुछ इसी तरह का नजारा शहर स्थित शुतरखाना के तिराहे पर आयोजित बसपा के बैनर तले चुनाव लड़ रहे पार्टी प्रत्याशी जी़शान खान की चुनावी जनसभा में देखने को मिला। जहां पर बसपाइयों ने अपनी स्पीच के दौरान भाजपा के साथ-साथ सपा पर भी जमकर निशाना साधा, लेकिन 6 महीने से पत्नी और बेटे के साथ प्रदेश की अलग-अलग जेल में बंद आजम खान की जमकर तारीफ भी की है।

नेताओं के भाषण से एकाएक यह लगने लगा कि यह मंच बसपा का नहीं आजम खान का है। आजम खान और उनके परिवार को लेकर स्पीच देने वाले नेता पूरी तरह से साथ खड़े नजर आए। पार्टी जोन कोऑर्डिनेटर शहाब खान और नगर पालिका पूर्व प्रत्याशी एडवोकेट शैला खान ने भाजपा और सपा पर जमकर जुबानी हमला बोला जबकि आजम खान और उनके परिवार से अपने शब्दों के जरिए सहानुभूति दिखाने का प्रयास किया है।