BBC के दफ़्तर में इनकम टैक्स सर्वे के बाद विपक्ष पार्टियों का वार

आयकर विभाग की कार्रवाई पर विपक्षी पार्टियों की प्रतिक्रिया आ रही है और जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे है।

0
61

BBC: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने आज कर चोरी की जाँच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी (BBC) के कार्यालयों में एक ‘सर्वे ऑपरेशन’ चलाया। प्रसारक द्वारा 2002 के गुजरात दंगों और भारत पर दो-भाग के वृत्तचित्र को प्रसारित करने के कुछ सप्ताह बाद यह औचक कार्रवाई हुई। आयकर विभाग की टीम का ‘सर्वे ऑपरेशन’ जारी है। सूत्रों के मुताबिक, सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली स्थित कस्तूरबा गांधी मार्ग (Kasturba Gandhi Marg) वाले BBC Office में ये टीम पहुँची है।

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

वहीं अब इस कार्रवाई पर विपक्षी पार्टियों की प्रतिक्रिया आ रही है और जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर कहा कि BBC पर छापे की ख़बर ‘वैचारिक आपातकाल’ की घोषणा है।

महुआ मोइत्रा का ट्वीट

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने ट्वीट कर कहा कि, बीबीसी के दिल्ली स्थित दफ्तर पर इनकम टैक्स (income-tax) के छापे की ख़बर वाह वाकई? कितना अप्रत्याशित।

बीबीसी कार्यालय पर छापे का कारण और प्रभाव बिल्कुल स्पष्ट है। सच बोलने वालों को GOI बेशर्मी से परेशान कर रही है। चाहे वह विपक्षी नेता हों, मीडिया, कार्यकर्ता या कोई और सच्चाई के लिए लड़ने की कीमत चुकानी पड़ती है।

सांसद जॉन ब्रिट्स की प्रतिक्रिया

सीपीआई (एम) के सांसद जॉन ब्रिट्स (John Britt) ने मामले पर कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कैसे प्रतिक्रिया देंगे?

गौरतलब है कि, आयकर (income-tax)विभाग के 39 लोग BBC के दफ्तरों में सर्वे कर रहे हैं। कस्तूरबा गांधी मार्ग (Kasturba Gandhi Marg) में हिंदुस्तान टाइम्स बिल्डिंग के छठी मंजिल पर बीबीसी का ऑफिस है।

अकाउंट्स डिपार्टमेंट मैनली मुंबई ऑफिस से ही ऑपरेट होता है। मुंबई में 15 अधिकारी है आयकर विभाग के सर्वे में है। वहीं, दिल्ली में आईटी की 24 लोगों की टीम बीबीसी ऑफिस में मौजूद है। कुल चार टीम है, जिसमें एक टीम में आईटी के 6 लोग शामिल हैं।