आज देशभर में सांसदों के निलंबन विरोध में विपक्षी गठबंधन का हुंकार

दिल्ली के जंतर - मंतर पर होने वाले प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य नेता शामिल होंगे।

0
35

लोकसभा और राजयसभा से सांसदों के निलंबन को लेकर राजनीतिक माहौल इन दिनों खूब गरमाया हुआ है। वही अब तक कई सांसदों के निलंबन को लेकर पक्ष -विपक्ष एक -दूसरे पर निशाना साधते हुए नज़र आ रहे है। जहाँ संसद से अब तक 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। वही इस निलंबन के खिलाफ आज देश भर में विपक्षी गठबंधन (Opposition Alliance) I.N.D.I.A. अलायंस के घटक दल प्रदर्शन करेंगे।

लखनऊ में समाजवादी पार्टी अलग करेगी प्रदर्शन

दिल्ली के जंतर – मंतर पर होने वाले प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़के समेत अन्य नेता शामिल होंगे। लखनऊ में समाजवादी पार्टी अलग प्रदर्शन करेगी तो पटना में सीपीआई आज विरोध मार्च करने वाली है। I.N.D.I.A. अलायंस की ओर से सभी घटक दलों से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने को कहा गया है।

दरअसल, 13 दिसंबर को संसद पर हमले की 22वीं बरसी के दिन लोकसभा की दर्शक दीर्घा से दो युवक सदन में कूद गए थे। जिस समय यह घटना हुई उस वक्त सदन की कार्रवाई चल रही थी। सांसदों ने दोनों शख्स को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर विपक्षी दल प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बयान की मांग कर रहे थे।

19 दिसंबर को विपक्षी गठबंधन की बैठक में उठा सांसदों के सस्पेंशन का मुद्दा

वही विपक्षी सांसदों ने दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया जिसके चलते 14 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक लोकसभा और राज्यसभा से कुल 146 सांसदों को निलंबित कर दिया। इनमें सबसे ज्यादा कांग्रेस के 61 सांसद हैं। 19 दिसंबर को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. अलायंस की बैठक में सांसदों के सस्पेंशन का मुद्दा उठा। इसके बाद सभी दलों ने साथ मिलकर 22 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया था।

गुरुवार को विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन से विजय चौक तक मार्च निकाला था। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से संसद की सुरक्षा में सेंध के मुद्दे पर जवाब देने की मांग की। उन्होंने कहा कि हम तो सरकार से जवाब मांग रहे हैं लेकिन सांसदों को निलंबित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इस मुद्दे पर संसद में बयान दें।